
- पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
गणपतलाल चौरसिया
गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी चैनपुर पूर्णिमा कुमारी ने चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं एवं संस्थानों का निरीक्षण किया गया। पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में नवाडीह पंचायत भवन का जायजा लिया गया, जहां भवन की संरचनात्मक स्थिति, कार्य संचालन, अभिलेख संधारण एवं पंचायत स्तर पर संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की।
इसके उपरांत नवाडीह एवं जीतियाटोली गांवों में स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति, पोषण आहार की गुणवत्ता, टीकाकरण स्थिति, स्वच्छता, सेविका-सहायिका की उपस्थिति एवं अभिलेखों की अद्यतनता की जांच की गई। मौके पर उपस्थित कर्मियों को सेवा की गुणवत्ता बनाए रखने एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
इसके बाद राजकीय उच्चकृत मध्य विद्यालय, भेड़ीताल का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षकों की संख्या, कक्षा संचालन व्यवस्था, भवन की स्थिति और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की समीक्षा की।
निरीक्षण के अंत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के विक्रेता विनय कुमार साहू द्वारा संचालित दुकान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाद्यान्न भंडारण, वितरण प्रक्रिया, लाभुकों की सूची एवं स्टॉक पंजी की गहन जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ चैनपुर ने संबंधित सभी कर्मियों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं लाभुकों के अनुकूल सेवाएं प्रदान करने का निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK