
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार ने इस बार ‘कॉफी विद एसडीएम’ कार्यक्रम में खाद-बीज विक्रेता आमंत्रित किया है। इस संवादात्मक बैठक का उद्देश्य कृषकों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराना व अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाना है। कार्यक्रम के दौरान विक्रेताओं से उनके अनुभव, समस्याएं एवं सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। सरकार द्वारा निर्धारित मानकों एवं निर्देशों की जानकारी भी दी जाएगी।
एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि इस पहल के माध्यम से प्रशासन और व्यापारिक वर्ग के बीच सहयोग को मजबूत किया जा रहा है, जिससे किसानों को लाभ पहुंचे और अनियमितताओं पर अंकुश लगाया जा सके। उक्त कार्यक्रम 30 जुलाई को 11 बजे अनुमंडल कार्यालय सभागार में होगा। इसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी अनुज्ञप्ति धारक खाद्य विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK