
रांची। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (सीईटी) ने कल देर शाम कई जीवंत समारोहों और सामुदायिक-केंद्रित पहलों के साथ अपना 44वां स्थापना दिवस मनाया।
इस उत्सव का समापन कल देर शाम रांची स्थित सेल के इस्पात भवन सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में सेल की कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले कई समृद्ध प्रदर्शन हुए।
संजय वर्मा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (मेकॉन), बीके तिवारी सेल के प्रभारी निदेशक (बीएसएल), एमआर गुप्ता निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) और अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों सहित विशिष्ट अतिथियों ने इस अवसर पर उपस्थित होकर सीईटी के योगदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम से पहले इन-हाउस एसेट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का उद्घाटन, बैकअप परामर्श सेवाओं और प्राइमा-वेंडर पंजीकरण सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा, नए कॉन्फ्रेंस हॉल ‘सरस्वती’ का उद्घाटन निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं एवं कच्चा माल) द्वारा किया गया।
सांस्कृतिक समारोहों के अलावा, सामुदायिक जुड़ाव की भावना से, सीईटी ने सीईटी परिवार के बच्चों और महिलाओं के कलात्मक कौशल और स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता पर केंद्रित दो सप्ताह तक चलने वाली गतिविधियों की एक श्रृंखला का आयोजन किया।
कार्यक्रम के दौरान, सीईटी के कार्यकारी निदेशक (सीईटी) श्रवण कुमार वर्मा ने सामूहिक प्रयासों और भागीदारी की सराहना की। उत्कृष्टता एवं सामुदायिक कल्याण के प्रति सीईटी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK