रांची। रोटरी क्लब ऑफ रांची और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की एनएसएस विंग के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को रक्तदान एवं हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन क्लब के वरिष्ठतम पूर्व अध्यक्ष भंडारी लाल और पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
रोटरी क्लब ऑफ रांची के नए सत्र के पहले दिन डीएसपीएमयू कैंटीन परिसर में रक्तदान सह स्वास्थ्य जांच शिविर में 81 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इसके अलावा शिक्षकों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया। शिक्षकों का ब्लड प्रेशर, शुगर जांच कर उन्हें डॉक्टरों ने उचित परामर्श दिया।
शिविर को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रांची के नए अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव डॉ भावना तनेजा, राजीव मोदी, दीपक श्रीवास्तव, हरमिंदर सिंह, विनय छापरिया, अभय कृष्णा, अजय दीप वाधवा, रमेश धरणीधारका, रश्मि अग्रवाल, गौरव बागरॉय, गिरीश, आस्था, श्वेता सहित अन्य सदस्यों ने योगदान दिया। यह शिविर एनएसएस यूनिट, डीएसपीएम यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK