- सत्र 25-26 में एक हैप्पी स्कूल बनाने का संकल्प: अमित अग्रवाल
रांची। रोटरी क्लब ऑफ रांची के सदस्यों ने थरपखना स्थित छोटानागपुर गर्ल्स प्राइमरी एवं उच्च विद्यालय को गोद लेकर उसे हैप्पी स्कूल के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। बुधवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कक्षा 2 के विद्यार्थियों के लिए 10 नए डेस्क-बेंच और एक अलमारी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय छाबड़ा एवं राजीव मोदी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ राइजिंग के सदस्यों ने छात्रों के लिए तकनीक, कला, कौशल विकास एवं सामान्य ज्ञान जैसे विषयों पर निरंतर कक्षाएं शुरू करने की पहल की। यह कक्षाएं अब नियमित रूप से संचालित की जाएंगी।

बच्चों के बीच फ़ूड पैकेट्स भी वितरित किया गया। विद्यालय के खेल मैदान को बैडमिंटन कोर्ट एवं फुटबॉल खेलने के लिए उपयुक्त बनाया जाएगा, जिससे छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा मिले।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि हैप्पी स्कूल अभियान के माध्यम से हम शिक्षा, संसाधन और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराना चाहते हैं।
इस पुनीत कार्य में डॉ. अनिल पांडेय, आस्था बेहल, मुकेश तनेजा, शाहिद पाल, अजय दीप वाधवा, जसदीप, कांता मोदी, प्रकाश सरावगी, भावना तनेजा, रश्मि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल एवं ऋचा की प्रमुख भूमिका रही।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK