रांची के गौरव खेमका को सीए फाइनल परीक्षा में देशभर में मिला 42वां स्थान

झारखंड
Spread the love

रांची। दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली ने मई-2025 में आयोजित सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन की परीक्षा का परीक्षफल घोषित कर दिया। इसके अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर सीए फाइनल की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में से दोनों ग्रुप में 18.75 प्रतिशत, प्रथम ग्रुप में 22.38 प्रतिशत और द्वितीय ग्रुप में 26.43 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। इस परीक्षा में 14,243 विधार्थियों ने सीए कोर्स उत्तीर्ण किया है।

परिणाम के अनुसार सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में से दोनों ग्रुप में 13.22 प्रतिशत, प्रथम ग्रुप में 14.67 प्रतिशत और द्वितीय ग्रुप में 21.51 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त किया। सीए फाउंडेशन में 15 09 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है।

घोषित परीक्षाफल के अनुसार रांची परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थियों का परीक्षाफल अच्‍छा रहा। सीए फाइनल में गौरव खेमका अखिल भारतीय स्तर पर 42वां स्थान प्राप्त कर रांची का नाम रौशन किया है।

सीए फाइनल परीक्षा में रांची परीक्षाकेंद्र के टॉप पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में गौरव खेमका, रिद्धिमा अग्रवाल, अर्पित राज, वंश फोगला, शिवम लखोटिया शामिल हैं।

सीए इंटरनेडिएट परीक्षा में रांची परीक्षा केंद्र के टॉप पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अभिनव कल्याणी, विदथ भरद्वाज, राधिका काबरा, प्रियांशु कुमार, आराध्य राज शामिल हैं।

रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया और सचिव सीए भुवनेश कुमार ठाकुर ने उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी है। सोमवार को सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK