
रांची। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), नई दिल्ली के बोर्ड ऑफ स्टडीज-ऑपरेशन्स के तत्वावधान में अखिल भारतीय वाद-विवाद प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। इसमें रांची की सीए छात्रा कुमारी अंजलि गुप्ता ने उपविजेता का खिताब जीता।
यह प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित की गई, जिसमें आईसीएआई के सभी पांचों रीजन – पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी एवं मध्य क्षेत्र से रीजनल स्तर पर चयनित विजेताओं ने भाग लिया। यह वाद-विवाद प्रतियोगिता आईसीएआई द्वारा प्रति वर्ष देशभर के सीए विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है। प्रतिभागियों का चयन क्रमशः शाखा, रीजनल और फिर राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है।
इस अवसर पर आईसीएआई रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया एवं सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार ने अंजलि को बधाई दी। कहा कि यह उपलब्धि झारखंड के सीए विद्यार्थियों को प्रेरित करेगी कि वे अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ अन्य कौशलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करें। ऐसे मंचों पर भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास करें।
इसके अतिरिक्त शाखा के उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन, सचिव सीए भुवनेश कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल, कार्यकारिणी सदस्य सीए हरेन्द्र भारती, सीए निशांत मोदी सहित समस्त पदाधिकारियों ने भी अंजलि गुप्ता को उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK