- ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में लापरवाही का लगाया आरोप, JLKM विरोध प्रदर्शन की तैयारी में
विश्वजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा)। जिले के रमना और बिशुनपुरा प्रखंड को जोड़ने वाली बाईपास सड़क की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। यह रमना से सरांग, जतपुरा होते हुए अमहर खास तक बन रही है। लोगों का कहना है कि लाखों की लागत से बन रही यह सड़क शुरू होते ही जगह-जगह से उखड़ने लगी है।

स्थानीय लोगों के साथ झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के जिला सचिव पंकज यादव ने सड़क निर्माण में भारी अनियमितता और लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस सड़क को बनाया जा रहा है, उसमें ना तो सही मात्रा में मैटेरियल डाला जा रहा है और ना ही तकनीकी मानकों का पालन हो रहा है। पंकज ने कहा कि सड़क में गिट्टी और डामर की परतें जल्दबाजी में बिना समुचित लेवलिंग के डाली जा रही हैं, जिससे यह सड़क सालभर भी नहीं टिक पाएगी।
JLKM जिला सचिव ने प्रशासन और विभाग से इस सड़क निर्माण की जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं हुआ तो मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेगा। सड़क को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर मौके पर उपस्थित ग्रामीण राकेश कुमार यादव, विजय यादव, नितीश यादव, कंचन देव यादव, सुधीर कुमार, विकास राम, ब्रजेश पासवान, आलोक चंद्रवंशी, अमरेश चंद्रवंशी समेत दर्जनों लोगों ने एक स्वर में कहा कि सड़क निर्माण में हो रही गड़बड़ियों की जांच की जानी चाहिए।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि निर्माण एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। गुणवत्ता की जांच के लिए तकनीकी टीम भेजी जाए, ताकि करोड़ों रुपये की लागत से बन रही इस सड़क का सही उपयोग हो सके।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK