
- जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
आशीष कुमार वर्मा
चाईबासा। जिला स्तरीय पीसी-पीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक जिला समाहरणालय के सभागार में शनिवार को हुई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला समुचित पदाधिकारी चंदन कुमार ने की। मौके पर सहायक समाहर्ता सिद्धांत कुमार, सिविल सर्जन डॉ. सुशांतों माझी, तीनों अनुमंडल के एसडीओ समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 20 अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं, जिनमें से 13 सक्रिय रूप से संचालित हैं। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत अब तक 5 अल्ट्रासाउंड सेंटर के साथ एमओयू किया जा चुका है, ताकि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कम-से-कम एक बार निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि डीआईएमसी के माध्यम से सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए। अगली बैठक में विस्तृत निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। साथ ही सभी केंद्रों को ऑनलाइन फॉर्म-एफ जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है।
बैठक में आकांक्षा सृष्टि-चक्रधरपुर, ओम स्कैनिंग सेंटर और हेल्थ मैप-थाना रोड के आवेदन पर विचार किया गया, जिसमें मशीनों के नवीनीकरण और स्थानांतरण की अनुमति दी गई। भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने पर भी विशेष जोर दिया गया।
इसके अतिरिक्त अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर और मनोहरपुर में डीएमएफटी मद से उपलब्ध अल्ट्रासाउंड मशीनों के समुचित उपयोग और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि निजी संस्थानों में निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एमओयू किया जाएगा। इसका भुगतान विभाग द्वारा किया जाएगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK