नेशनल डॉक्टर्स डे पर टाटा मेन हॉस्पिटल में शुरू हुई नई सुविधा

झारखंड सेहत
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील ने नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में एक भावनात्मक और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन कर अपने चिकित्सकीय समुदाय की सेवा और समर्पण का सम्मान किया। इस प्रेरणादायक आयोजन में वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक और अस्पताल के कर्मचारी शामिल हुए।

टाटा मेन हॉस्पिटल की जनरल मैनेजर (मेडिकल सर्विसेज) डॉ. विनीता सिंह ने अस्पताल की प्रमुख उपलब्धियों पर जानकारी साझा की। इस अवसर की शोभा टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट डी.बी. सुंदरा रामम और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी की उपस्थिति से और बढ़ गई, जिन्होंने कार्यक्रम में मुख्य भाषण दिया।

इस अवसर पर श्री रामम ने टाटा मेन हॉस्पिटल में नवनिर्मित रेडियोलॉजी रिपोर्टिंग स्टेशन और रेडियोलॉजी क्लिनिक का उद्घाटन भी किया। इन नई सुविधाओं का उद्देश्य डायग्नोस्टिक क्षमता को बढ़ाना, रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया को तेज करना और मरीजों को अधिक उन्नत एवं प्रभावी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। यह कदम इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा के ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में टाटा स्टील की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भारत में हर वर्ष 1 जुलाई को मनाया जाने वाला नेशनल डॉक्टर्स डे चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों के योगदान को सम्मानित करता है। प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती की स्मृति में मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम ‘मास्क के पीछे का मसीहा : देखभाल करने वालों की देखभाल’ थी, जो इस बात को रेखांकित करती है कि समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण को बनाए रखने में डॉक्टरों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK