
- प्रशिक्षण, परिभ्रमण, रिवॉल्विंग फंड समेत कई फैसले
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक हुई। इसमें वर्ष 2025-26 के लिए कृषकों को लाभान्वित करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति बनी।
बैठक में कृषि विभाग की नेशनल फूड न्यूट्रीशन सिक्योरिटी मिशन, टार्गेटिंग राइस फेलो एरिया, कोर्स सीरियल, न्यूट्री सिरियल, नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-ऑयलसीड्स के अंतर्गत प्रस्तावों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
कृषकों को मिलेगा प्रशिक्षण और परिभ्रमण
बैठक में तय हुआ कि एफपीओ से जुड़े 25 किसानों को देश के कृषि विश्वविद्यालय, शोध संस्थान या कृषि विज्ञान केंद्रों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। राज्य के अंदर भी एफपीओ के 25 किसानों को आत्मा एवं कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। किसानों के अंतरराज्यीय परिभ्रमण की योजना को भी स्वीकृति दी गई, जिसे आत्मा के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्था द्वारा भी कराया जाएगा।
प्रगतिशील समूह को मिलेगा रिवॉल्विंग फंड
बैठक में जिले के एक प्रगतिशील कृषक समूह को ₹25,000 की प्रक्रमित राशि रिवॉल्विंग फंड के रूप में दिए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही आत्मा के माध्यम से जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी के आयोजन पर भी मुहर लगी।
महिला समूहों को मिलेगा प्रोत्साहन
महिला समूहों को बकरीपालन, मुर्गीपालन और सूकर पालन जैसी गतिविधियों के लिए फूड सेक्योरिटी मिशन के तहत प्रति यूनिट ₹25,000 देने की योजना पर सहमति बनी। साथ ही किसानों की सफलता की कहानी के प्रचार-प्रसार के लिए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने का निर्णय भी लिया गया। वर्ष 2025-26 में जिले के प्रत्येक पंचायत में खरीफ व रबी मौसम के दौरान 20 यूनिट कृषक पाठशाला के आयोजन का भी प्रस्ताव पारित हुआ।
कृषि यंत्र व तकनीकी जागरुकता पर जोर
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत दलहन, तिलहन, धान और ऑयल सीड्स योजनाओं के तहत आईएनएम सामग्री 50% अनुदान पर किसानों को दी जाएगी। साथ ही कृषि यंत्रों का वितरण एवं तकनीकी जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक और सहायक तकनीकी प्रबंधक के रिक्त पदों पर बहाली का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में कई पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, परियोजना निदेशक आत्मा गढ़वा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक समेत आत्मा शासकीय निकाय के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK