
- उप विकास और जिप अध्यक्षा रीना कुमारी को सम्मानित किया गया
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर राज्य स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन रांची स्थित होटल में 17 जुलाई को किया गया। पंचायत उन्नति सूचकांक में बेहतर कार्य करते हुए लोहरदगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए पंचायती राज विभाग के निदेशक बी राजेश्वरी ने जिले के उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और जिला परिषद अध्यक्षा रीना कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ ताराचंद ने जिले के सभी जनप्रतिनिधि, यहां के लोग और इस क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी कर्मियों के टीम वर्क की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी। कहा है कि आगे भी वे अन्य सूचकांकों में बेहतर कार्य करते हुए जिले के पंचायत को विकास की राह में ले जाएंगे।
वहीं उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने भी इस उपलब्धि के लिए अपनी टीम को बधाई दी है।
बताते चले कि सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को स्थानीय स्तर पर कार्यान्वित करने और जमीनी स्तर पर शासन को सशक्त बनाने की दिशा में बड़े कदमों को उठाते हुए पंचायती राज मंत्रालय ने पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई) जारी किया है। यह देश भर में 2 लाख 50 हजार से अधिक ग्राम पंचायती (जीपी) की प्रगति को मापने का परिवर्तनकारी उपकरण है। पीएआई स्थानीयकृत एसडीजी (एलएसडीजी) के नौ विषयों में प्रदर्शन दर्शाता है।