
जमशेदपुर। तीन युवकों को सोशल मीडिया पर हथियार लहराना भारी पड़ गया है। अभी तीनों सलाखे के पीछे हैं। खबर जमशेदपुर से आई है, जहां ओल्डीडी एओपी थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया था और आम लोगों में भय का माहौल बन गया था। सोशल मीडिया पर युवक देसी कट्टा और हथियारों के साथ दिखाई दे रहे थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ओल्डीडी एओपी प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने ताबड़तोड़ छापेमारी कर वायरल फोटो में दिख रहे तीनों युवकों को धर दबोचा। जिसमें रितेश सिंह, अशोक गुप्ता, राज कुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा को गिरफ्तार किया गया है।
सूचना मिली थी कि ओल्डीडी एओपी क्षेत्र में कुछ युवक हथियार लहराकर डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग न केवल हथियार के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे, बल्कि आम लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से इन्हें लगातार पोस्ट कर रहे थे।
फोटो में एक लोहे के काले-सिल्वर रंग के देसी कट्टे, एक सिल्वर रंग के देसी कट्टे और एक सैमसंग के टच स्क्रीन मोबाइल की मौजूदगी साफ दिख रही थी।
पुलिस द्वारा बरामद सामानों में एक लोहे का काला एवं सिल्वर रंग का देसी कट्टा, एक सिल्वर रंग का देसी कट्टा, एक सैमसंग टच स्क्रीन मोबाइल फोन है।
पुलिस का कहना है कि ये तीनों युवक अपने-अपने इलाकों में अपराध प्रवृत्ति के लिए कुख्यात हैं और इनकी गतिविधियों पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी। हाल ही में सोशल मीडिया पर इनका हथियारों के साथ फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती, तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती थी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पूरी टीम ने योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए आरोपियों को उनकी पहचान होते ही धर दबोचा।
तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से प्राप्त हुए और क्या इनके संबंध किसी बड़े गिरोह से हैं।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj