
जमशेदपुर। जमशेदपुर के पोटका प्रखंड की चाकरी पंचायत के बड़ा रामगढ़ में भारी बारिश से भारी तबाही मची है। इस मूसलाधार बारिश में होपना मांझी का घर गिर गया। इस घटना में 12 भेड़ की दबकर मौत हो गई। इसके अलावा दो भेड़ तथा एक बैल बुरी तरह घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार रामगढ़ निवासी श्री मांझी अपने सभी भेड़ों एवं बैलों को गोहाल घर में शाम के समय बांध रखा था। रात में मूसलाधार बारिश होने से गोहाल घर गिर गया, जिसमें बांधे गए भेड़ों में से 12 की मौत घटना स्थल पर ही दबने से मौत हो गई।
दो भेड़ तथा एक बैल भी दबने से घायल अवस्था में है। जिसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने पंचायत सचिव निकुंज मंडल को घटना स्थल पर जाकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। पंचायत सचिव ने पशुपालन तथा बीडीओ को इसकी सूचना दे दी है। पीड़ित परिवार ने मुआवजा की मांग की है।