
जमशेदपुर। भारत रत्न जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में टाटा स्टील के खेल विभाग ने इंटर ट्रेनिंग सेंटर हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस आयोजन में दस लड़कों और आठ लड़कियों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
लड़कों के वर्ग में रोल बॉल ट्रेनिंग सेंटर ने विजेता का खिताब जीता, जबकि वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर उपविजेता रहा।
लड़कियों के वर्ग में बास्केटबॉल ट्रेनिंग सेंटर विजेता बना, वहीं वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर की कैडेट्स ने उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए कल कैरम प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह ना केवल आनंद और प्रतिस्पर्धा का माध्यम बनेगी, बल्कि समुदाय के अनुभवी सदस्यों के बीच मेलजोल और सक्रिय सहभागिता को भी बढ़ावा देगी। यह आयोजन जेआरडी टाटा के उस समावेशी और स्वस्थ समाज के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक प्रयास है।
जेआरडी टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में उनके समावेशी विकास और मानव-केंद्रित मूल्यों की विरासत को सम्मान देने के उद्देश्य से एक श्रृंखलाबद्ध सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन समाज के हर वर्ग को जोड़ने और उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK