- टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर डीसी ने बैठक की
पलामू। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में टीबी मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में आयोजित होने वाले टीबी मुक्त भारत अभियान के सफल संचालन, जांच और उपचार, अभियान में जनभागीदारी, नाट टेस्ट सहित अन्य गतिविधियों के संबंध में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी से जानकारी ली।
उपायुक्त ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को टीबी उन्मूलन के लिए आवश्यक माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही, निश्चय मित्र योजना को सफल बनाने के लिए सांसद, विधायक, व्यवसायी, पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर टीबी मरीजों को गोद लेने और फूड बास्केट प्रदान करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी लाने के निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने सीएसआर के तहत भी फ़ूड बास्केट वितरण करने में बढ़ोतरी लाने के निर्देश दिये। इसके लिये उन्होंने सीएस को सभी प्रखंड, अंचल व जिला के सभी कार्यालय प्रधान को चिट्ठी लिखकर टीबी के मरीजों को गोद लेने व फ़ूड बास्केट के वितरण में सहभागिता निभाने की बात कही।
बैठक में सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK