बालू घाटों पर नियमित रूप से छापेमारी करने के निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने दिये कई आदेश

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में 17 जुलाई को हुई। इसमें जिले में बालू के अवैध खनन, उठाव व परिवहन रोके जाने का सख्त निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि एनजीटी के आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए। इस अवधि में किसी भी क्षेत्र से अगर बालू के अवैध खनन, उठाव व परिवहन की सूचना मिलती है तो त्वरित गति से नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बालू घाटों पर नियमित रूप से छापेमारी भी की जाए।

उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया है कि अवैध बालू का परिवहन पर उसके चालान की जांच आवश्यक रूप से करें। साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।

बैठक में बालू के अवैध खनन, उठाव व परिवहन के मामले में पिछले कुछ माह में किये गये एफआईआर व आर्थिक दंड पर चर्चा की गई। खनन पदाधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

आज की बैठक में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK