
- पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान जिले के सभी थाना/ओपी प्रभारियों को विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने थाना में गार्ड संचिका के समुचित संधारण पर बल दिया। साथ ही बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क में आने-जाने वाले लोगों और उनके वाहनों की सड़क सुरक्षा के तहत नियमित चेकिंग करने का निर्देश दिया गया।
श्रावणी मेला को लेकर विशेष सतर्कता
पुलिस अधीक्षक ने श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ओवरलोड गाड़ियों की सघन जांच और उसमें सुधार की बात कही। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सीईआईआर पोर्टल का प्रभावी उपयोग कर चोरी हुए मोबाइलों को ट्रैक करने, साथ ही लंबित मामलों में तेजी लाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा।
थाना दिवस का आयोजन करें
जमीन से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए थाना परिसर में अंचलाधिकारी के साथ मिलकर “थाना दिवस” के आयोजन का निर्देश दिया गया।
जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने नेटग्रिड सॉफ्टवेयर का उपयोग कर अनुसंधान में तेजी लाने और प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त मोबाइल नंबरों के समय पर सत्यापन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में रोड सेफ्टी व साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों पर नियमित जागरुकता अभियान चलाया जाए।
पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण
गोष्ठी में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिलवाएं, ताकि आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके।
एससी/एसटी व पॉक्सो पर फोकस
एससी/एसटी कांडों में त्वरित मुआवजा भुगतान के लिए संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजने, वहीं पॉक्सो व अन्य गंभीर कांडों में अनुसंधान में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया। वाहन चेकिंग के दौरान रक्षक एप में विवरण दर्ज करने, नफ़ीस में कैदियों की फिंगरप्रिंट एंट्री, ई-साक्ष्य के उपयोग की दिशा में ठोस कार्य करने का निर्देश दिया गया।
पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी
अपराध गोष्ठी के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों की व्यक्तिगत और विभागीय समस्याएं सुनीं। त्वरित समाधान के लिए संबंधित शाखा को आवश्यक निर्देश दिए।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK