
गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में निर्माणाधीन पंचायत भवनों का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। बुधवार को विशुनपुर एवं घाघरा प्रखंडों में तीन नवनिर्मित पंचायत भवनों (चिरोडीह, हेलता एवं कोहिपाट) का विधिवत उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, उपाध्यक्ष संयुक्त देवी एवं जिला परिषद के अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य, एवं जिला अभियंता भी उपस्थित थे। पंचायत भवनों को संबंधित पंचायत मुखिया को सुपुर्द कर दिया गया है।
जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में 8 पंचायत भवनों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिनमें से 3 का उद्घाटन बुधवार को किया गया। इसके अतिरिक्त भरनो प्रखंड के भरनो पंचायत भवन एवं पालकोट प्रखंड के डहु पानी पंचायत भवन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिनका उद्घाटन शीघ्र ही किया जाएगा।
पूर्व में रायडीह प्रखंड के फरसा पंचायत भवन एवं फसिया पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर उद्घाटन कराया जा चुका है। शेष 1 पंचायत भवन का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है, जिसे शीघ्र पूर्ण कर लोकार्पित किया जाएगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK