
पलामू। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखी। पब्लिक की बातों को सुनते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदनों की प्रति अग्रसारित करते हुए त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने की बात कही।
जनता दरबार में चैनपुर से आये 75 वर्षीय अनिल कुमार सिंह ने डीसी को बताया कि उनकी उंगलियां काम नहीं करती, जिसके कारण उनका राशन कार्ड कैंसिल कर दिया गया है। इस वजह से आयुषमान कार्ड बनाने में भी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि वे हर्निया से पीड़ित है, जिसका उन्हें इलाज कराना है। उन्होंने डीसी से राशन कार्ड को चालू कराने व आयुषमान कार्ड बनवाने को लेकर अनुरोध किया।
पांकी के बहेरा स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक राजीव रंजन ने अपने बेटे की बीमारी का हवाला देते हुए अपना ट्रांसफर मेदिनीनगर करने को लेकर अनुरोध किया।
शहर के हमीदगंज से आये कृष्णा राम ने कहा कि उनको 15 वर्ष का सरकारी गाड़ी चलाने का अनुभव है, वह पूर्व में भूमि सुधार उप समाहर्ता का वाहन चलाया करते थे। हालांकि कुछ दिनों तक स्वास्थ खराब रहने के कारण उन्हें यह कार्य छोड़ना पड़ा। इसके बाद डीसीएलआर द्वारा नया वाहन चालक रख लिया गया। अतः उन्होंने डीसी से कहीं भी चालक के रूप में कार्य देने का अनुरोध किया।
हरिहरगंज से आयी बिंदा देवी ने अपने मृत चौकीदार पति का एसीपी/एमएएसीपी का लाभ अबतक नहीं दिए जाने की बात कही। उपरोक्त के अतिरिक्त जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, सार्वजनिक रास्ता रोकने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, फ़र्ज़ी आंगनवाड़ी सेविका के चयन होने, अयोग्य लाभुकों को पीएम आवास दिये जाने, दाखिल खारिज, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति, पेयजल, शिक्षा, कल्याण विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK