बीआईटी मेसरा में आईईई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेन्स 25 जुलाई से

झारखंड
Spread the love

  • पेश होंगे झारखंड से संबंधित 29 शोध पत्र

रांची। बीआईटी मेसरा में आईईई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेन्स ऑन कम्युनिकेशन एंड स्मार्ट डिवाइसेज़ का आयोजन 25 व 26 जुलाई 2025 को किया जा रहा है। कॉन्फ्रेन्स का विषय ‘कनेक्टिंग इंटेलीजेन्स’ है। सम्मेलन में दुनिया भर के शोधकर्ता और अकादमिक का विशेष संबोधन होगा। यह जानकारी कॉन्‍फ्रेन्‍स के कन्वेनर डॉ गजेन्द्र कांत मिश्रा और मृणाल पाठक ने 23 जुलाई को मीडिया को दी।

कॉन्‍फ्रेन्‍स के को-कन्वेनर डॉ संजीत कुमार और डॉ प्रियंका सक्सेना ने बताया कि इसमें देश-विदेश के शोधकर्ता पेपर प्रस्‍तुत करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन जिडि‍को के एमडी वरूण रंजन करेंगे। समापन समारोह की मुख्‍य अतिथि नैंसी सहाय होंगी।

आयोजकों ने बताया कि कॉन्‍फ्रेन्‍स के लिए देश-विदेश से शोध पत्र आमंत्रित किए गए थे। इसमें करीब 700 शोध पत्र आए थे। विशेषज्ञों के मूल्‍यांकन के बाद 104 शोध पत्रों का चयन किया गया है। उसकी प्रस्‍तुती कॉन्‍फ्रेन्‍स के दौरान की जाएगी। इसमें झारखंड से संबंधित 29 शोध पत्र हैं। बेस्‍ट पेपर आवार्ड भी दिए जाएंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK