
रांची। सीसीएल के कुजू क्षेत्र में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन 24 जुलाई को किया गया। शिविर के दौरान कुजू और हजारीबाग एरिया के लंबित मामलों के निपटान एवं कंपनी के कर्मचारियों, कर्मचारियों के आश्रितों, ठेका श्रमिकों एवं अन्य हितग्राहियों की शिकायतों के समाधान के लिए बैठक हुई।
इस शिविर में 25 शिकायतें दर्ज की गई। प्राप्त शिकायतों में ज्यादातर सीएमपीएफ, पेंशन, सेवानिवृत बकाया राशि के भुगतान से संबंधित थीं। इसके अलावा कुछ नौकरी, सेवा के मामले और ठेका श्रमिकों से संबंधित थीं।
संबंधित क्षेत्र के शिकायतकर्ताओं के लंबित मामलों को जानने के बाद कुछ का समाधान किया गया। शिकायतों के समयबद्ध और विशिष्ट समाधान का आश्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों और अन्य हितधारकों की शिकायतों का त्वरित समाधान था।
शिविर में सीसीएल मुख्यालय से श्रीमती कविता गुप्ता, महाप्रबंधक (मा.सं./श्रमशक्ति/समाधान), संजय कुमार चौबे (मुख्य प्रबंधक-मा. सं, पेंशन विभाग), गौतम चौधरी, मुख्य प्रबंधक (मा.सं/समाधान सेल), राजीव कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक कुजू क्षेत्र, सुमित सारंगी, स्टाफ अधिकारी कार्मिक, भूषण यादव, उप प्रबन्धक (कार्मिक) और श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK