
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिला अधिवक्ता संघ के प्रांगण स्थित अधिवक्ता भवन के सेमिनार हॉल में सत्र 2025-27 की आम सभा 16 जुलाई को हुई। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के नए पदधारी को पदभार ग्रहण कराया गया। प्रमाण पत्र भी चुनाव पदाधिकारी ने दिया।
कार्यक्रम में पूर्व कमेटी द्वारा आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। चार्ज वर्तमान कमेटी को सौंपा गया। वर्तमान अध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह ने पिछली कमेटी द्वारा छूट गए कार्यों को सभी अधिवक्ताओं के निर्णय एवं सहयोग के उपरांत पूरा करने और सबको साथ लेकर चलने की बात कही।
वर्तमान महासचिव लाल दीपक सहदेव के द्वारा पिछली सभी कार्यों की रूपरेखा रखी गई। पिछली कमेटी में हुए सभी महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बताया। बचे काम को अगले सत्र में पूरा करने का आश्वासन दिया। कोषाध्यक्ष पवन कुमार खर्चों की विस्तृत जानकारी दी।
उपाध्यक्ष द्वारा बाहर से भी कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के लिए फंड सामाजिक तौर पर एकत्र करने की बात कही। लाइब्रेरी को सुचारू रूप से चलने और भी नई पुस्तकों को लाने, इंटरनेट से जोड़ने और उसे पूर्ण रूप से चलाने के लिए कहा गया।
कार्यक्रम में वर्तमान कमेटी के सचिव प्रशासनिक लाल धर्मेंद्र देव लाइब्रेरी, सहसचिव विनय कुमार, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, उपकोषाध्यक्ष राधा कृष्ण शर्मा, रमेश गोयल, कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार, उज्ज्वल कुमार, अजय लकड़ा, मनोज प्रसाद, रहमान, मोमिना खातून, चंद्र प्रकाश पाठक, प्रवीण भारती, विमल नारायण तिवारी, नवल अग्रवाल, अजीत सिंह मौजूद थे।
इसका अलावा तरुण देवघरिया, अनिल पांडे, सरीला देवी, शालू कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रमोद प्रसाद, आनंद अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, विक्रम कुमार, उमेश कुमार, विवेक कुमार, सुमन भगत, सचिन कुमार, शशांक कुमार, ऑफिस क्लर्क संतोष भगत मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमंत कुमार सिन्हा, धन्यवाद महासचिव लाल दीपक सहदेव और मंच का संचालन लाल धर्मेंद्र देव ने किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK