कृष्णा नगर कॉलोनी में लगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप, सैकड़ों लाभांवित

झारखंड
Spread the love

  • रक्तदान शिविर में 20 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

रांची। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा एवं गुरु नानक भवन कमेटी ने गुरु नानक सेवक जत्था के सहयोग से 6 जुलाई को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरु नानक भवन हॉल में फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाए गए इस कैंप में सैकड़ों लोगों ने अपने-अपने रोग से संबंधित डॉक्टर से परामर्श लिया।

कैंप में ब्लड प्रेशर एवं शुगर के अलावा ईसीजी की जांच की व्यवस्था भी की गई थी। कैंप में लाइन टैंक रोड रांची स्थित आयरिश हॉस्पिटल एवं हजारीबाग रोड स्थित ऑर्किड हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट ब्रेन व स्पाइन डॉ जीतेश मिढ़ा, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अनुभव जैन, जनरल फिजिशियन डॉ नितिन कुमार अग्रवाल, नेत्र चिकित्सक डॉ नविता और काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट डॉ अदिति भसीन ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की।

इस मौके पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। सैमफोर्ड हॉस्पिटल के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में 20 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में सैमफोर्ड हॉस्पिटल के यासिर अहमद, निरंजन यादव एवं गुड़िया उरांव का विशेष योगदान रहा।

कैंप की सफलता में अर्जुन देव मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, प्रेम मिढ़ा, नरेश पपनेजा, रमेश पपनेजा, रमेश गिरधर, सूरज झंडई, पीयूष मिढ़ा, करण अरोड़ा, जयंत मुंजाल, जीत सिंह, इनिश काठपाल, सतविंदर सिंह, जतिन घई, वंश डावरा, हर्ष सिडाना, रूद्र गिरधर, कनिश गाबा, पिंटू सिंह, कशिश नागपाल, सुधीर कुमार समेत अन्य की सक्रिय भागीदारी रही।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK