
- सेहत जिंदगी की सबसे कीमती नेमत है : मौलाना मोहम्मद
रांची। कडरू मदरसा हुसैनिया में 30 जुलाई, 2025 को निःशुल्क हेल्थ कैंप लगाया गया। इसमें चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर मो इमरान की टीम ने अपनी सेवाएं दी। मदरसे में 700 आवासीय छात्र हैं। निःशुल्क शिविर में डॉ प्रतीक सिन्हा (विलकन हॉस्पिटल), डॉ मो इमरान चाइल्ड सर्जन, डॉ नीलोतपल, डॉ एम सिबगतुल्लाह दंत चिकित्सक, डॉ इरशाद आई चिकित्सक ने अपनी सेवाएं दी।
डाक्टरों ने मदरसे में अध्ययनरत छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा और परामर्श प्रदान किये। डाक्टरों ने बताया कि दो हफ्ते से अधिक खांसी, सीने में दर्द, बुखार, रात में पसीना आना या वजन कम होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं। टीम ने 120 छात्रों की आई स्क्रीनिंग भी की।
डॉक्टरों ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने आवासीय विद्यालय में त्वचा रोगों से बचाव के लिए साफ कपड़े पहनने और नियमित स्नान की सलाह दी। मिलन प्रमाणिक, राहुल चौरसिया, प्रहलाद, अभिनय कुमार, संजीव कुमार, तनुजा पांडे, शिव लोक कुमार ने बच्चों को निशुल्क दवाएं दी।
हजरत मोहतमीम मौलाना मोहम्मद ने कहा कि सेहत सबसे बड़ी दौलत है। सेहत जिंदगी की सबसे कीमती नेमत है। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी। मौलाना मोहम्मद ने कहा कि अगर हम स्वस्थ रहेंगे तभी हम बेहतर तरीके से पढ़ा पाएंगे और बच्चे पढ़ पाएंगे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK