रांची। बीआईटी मेसरा लालपुर के तत्वावधान में 21 जुलाई से चल रहे फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शनिवार को समापन हुआ। संस्थान के प्रभारी डॉ प्रणव कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों और संचालन समिति की पूरी टीम को बधाई दी। भविष्य में इसी प्रकार के अन्य प्रोग्राम आयोजित करने की बात की।
आखिरी दिन योग के राज्यस्तरीय योगगुरू आदित्य कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को अपने कार्यक्षेत्र या फिर जीवन मे आने वाले मानसिक तनाव को कम करने और स्वस्थ रहने के लिए योग एवं उसकी उपयोगिता पर अपनी बातें रखी। प्रशिक्षण दिया। अंतिम दिन पौधारोपण सभी प्रतिभागियों के सहयोग से प्रांगण में कराया गया।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ श्रीमती अमृता प्रियम ने सभी अतिथि वक्ताओं को धन्यवाद दिया। धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजिका डॉ महुआ बनर्जी ने किया।
कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए सहायक कुलसचिव मनोज कुमार गिरी, डॉ श्रावणी मुखोपाध्याय, डॉ सोमनाथ मुखर्जी, शांतनु सिन्हा, राणा प्रताप मिश्रा, मनोज कुमार, डॉ अमृता सरकार, डॉ अपर्णा शुक्ला, जय पॉल, सौमित्रो चक्रवर्ती, उमेश प्रसाद, अभय रंजन श्रीवास्तव, शुभाशीष रॉय, मानषी गुप्ता, संजय कुमार, पार्थ सारथी, सिबा मित्रा सहित शिवांगी तिवारी, सृष्टि, अनुब्रत का योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


