
- स्वास्थ्य मेले में लगे स्टॉलों का निदेशक प्रमुख ने किया निरीक्षण
रांची। मातृ और शिशु मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान के प्रेक्षागृह में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के पहले सत्र में सभी जिलों से मेडिकल ऑफिसर्स, नोडल सीएचओ, डीपीएम, डीपीसी, वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर और दूसरे सत्र में स्वास्थ्य सहिया साथी और स्वास्थ्य सहियाओं में हिस्सा लिया।
कार्यशाला में विषय प्रवेश काराते हुए आईईसी कोषांग के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ लाल माझी ने कहा कि एनएचएम के 20 वर्ष सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर आरसीएच कैम्पस में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 43 स्टॉल है, जिसमें सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है।
मातृत्व कोषांग की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुष्पा ने कहा कि आरएमएनसीएच प्लस एन कार्यक्रम के तहत प्रजनन, मातृ, नवजात, बाल, किशोर स्वास्थ्य और पोषण की देखभाल मुख्य उद्देश्य है। यह कार्यक्रम मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने और जनसांख्यिकीय समूहों के स्वास्थ्य परिणामों में सुधार करने की एक व्यापक पहल है। कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अमरेन्द्र और यूनिसेफ से डॉ वनेश माथुर, जपाइगो से कुलभूषण ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों और उद्देश्यों से आमजनों को अवगत कराने के लिए नामकुम स्थित आरसीएच परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में एनएचएम के 43 स्टॉल लगाये गये हैं।
इसमें एलोपैथ, आयुर्वेद और होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति के माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य सलाह, जांच और निःशुल्क दवाइयाँ दी जा रही है। चिकित्सा शिविर में एक्सरे, ईसीजी, बीपी, शुगर, मुख रोग, बहरापन, नेत्र जांच, सिकल सेल जैसे जांच भी किए जा रहे हैं। शुक्रवार को मेले का चौथा दिन था। मेले में आमजन बढ़-चढ़ का हिस्सा ले रहे हैं। यह मेला 28 जुलाई तक चलेगा।
स्वास्थ्य मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में लगे प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विदित हो कि मेले 43 स्टॉल लगायें गये हैं। बेहतर प्रदशन करने वालें स्टॉल को पुरस्कृत किया जाना है।
नामकुम स्थित आरसीएच कैम्पस में चल रहे स्वास्थ्य मेला में आज स्वच्छता कर्मियों, सफाई कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आउटरिच कैम्प में ओपीडी सेवा, किट बेस्ड टेस्ट, बीपी टेस्ट, डायबीटीज टेस्ट, दवाओं का वितरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, काउंसिलिंग सर्विसेज इत्यादि की व्यवस्था की गई थी।
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ रक्षित भूषण ने स्वास्थ्य मेले में आये मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श दिया। मौके पर ओम प्रकाश पाण्डेय सहित एएनएम, जीएनएम, फार्माशिष्ट, लैब टेक्नीशियन मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK