धरती आबा जन भागीदारी शिविर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

झारखंड
Spread the love

  • गर्भवती महिला को पोषण, स्वास्थ्य और संस्थागत प्रसव के प्रति किया जागरूक
  • शिविर में मिले 158 आवेदन, कई योजनाओं का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

गणपतलाल चौरसिया

गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने रायडीह प्रखंड में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र, ऊपर खटंगा  में आयोजित धरती आबा जन भागीदारी अभियान के तहत लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया। केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।

शिविर के दौरान उपायुक्त ने गोद भराई और अन्नप्राशन जैसी सामुदायिक रस्मों में भी सहभागिता की। गर्भवती महिलाओं को पोषण, साफ-सफाई और अस्पताल में सुरक्षित प्रसव के लिए जागरूक किया। उन्होंने पोषण आहार में दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों की उपयोगिता बताते हुए कहा कि संतुलित आहार से ही स्वस्थ शिशु का जन्म संभव है। उन्होंने मुंगा साग के उपयोग को विशेष रूप से जरूरी बताया और कहा कि यह हीमोग्लोबिन स्तर को बनाए रखने में सहायक होता है।

उपायुक्त ने उपस्थित महिलाओं से संवाद करते हुए उन्हें अस्पताल में संस्थानिक प्रसव के लिए प्रेरित किया। इस प्रक्रिया से जुड़ी सरकारी योजनाओं और लाभों की भी जानकारी दी।

शिविर के दौरान उपायुक्त ने सभी नागरिकों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत, मनरेगा, पेंशन योजना, राशन कार्ड, एवं आधार अद्यतन जैसी सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों से कहा कि यदि किसी योजना से जुड़ी कोई समस्या हो तो सबसे पहले बीडीओ कार्यालय जाएं। यदि समस्या का समाधान वहां नहीं होता है, तो उपायुक्त कार्यालय हमेशा जन सहयोग के लिए तत्पर है।

उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं अपने आस-पास के ग्रामीणों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि गुमला एक महिला प्रधान जिला है और यहां महिलाओं की भागीदारी प्रशंसनीय है, किंतु पुरुषों को भी इस अभियान से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।

शिविर में लगभग 300 से अधिक नागरिकों की सहभागिता रही। मौके पर 158 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से आधार कार्ड के 38, आयुष्मान भारत के 8, एवं मनरेगा जॉब कार्ड के सभी 10 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। साथ ही सिकल सेल एनीमिया की जांच भी की गई।

उल्लेखनीय है कि जिले में 15 जुलाई तक धरती आबा जन भागीदारी शिविरों का आयोजन विभिन्न पंचायतों में किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने का कार्य तीव्र गति से जारी है।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य एवं केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के नागरिक भी इन योजनाओं से जुड़ सकें, इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।

उपायुक्त के निर्देशानुसार इन शिविरों की नियमित निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में आज अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सिसई प्रखंड के पंडरिया पंचायत में धरती आबा शिविर का निरीक्षण कर चल रही गतिविधियों का जायजा लिया गया। आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *