गुमला में इंटरनेट और आधार सुविधा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए उपायुक्त ने

झारखंड
Spread the love

गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार कक्ष में यूआईडी और मोबाइल टावर नेटवर्क को लेकर समीक्षात्मक बैठक 29 जुलाई को हुई। इसमें उपायुक्त ने सभी पंचायत भवनों में इंटरनेट सुविधा सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बताया गया कि गुमला में 486 मोबाइल टावर स्थापित हैं। इनमें बीएसएनएल के 85, एयरटेल के 186 और जियो के 215 टावर हैं। 12 नए शैडो एरिया में मोबाइल टावर स्‍थापित करने के लिए चयनित किए गए हैं। 11 अन्य क्षेत्रों में नए टावर स्थापित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। वर्तमान में 7 स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित करने का कार्य चल रहा है। उपायुक्त ने इन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त, जिन 17 पंचायत भवनों में नेटवर्क अथवा ब्रॉडबैंड कनेक्शन नहीं है, वहां एक सप्ताह के भीतर कनेक्शन प्रक्रिया पूर्ण कर रिपोर्ट समर्पित करने के निर्देश दिए गए। जिन आठ पंचायतों में कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें फंक्शनल करने, सभी पंचायतों में लगे ब्रॉडबैंड कनेक्शन का एक वर्ष का रिचार्ज कराने के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया गया।

भारत नेट को 15 अगस्त, 2025 तक पूर्णत: सक्रिय करते हुए सभी पंचायतों में सेवा उपलब्ध कराने के लिये को-ऑर्डिनेशन पर विशेष बल दिया गया। बीएसएनएल के सभी स्थापित टावर को सक्रिय एवं फुल-प्रूफ संचालन के लिए विद्युत विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है, वहां 10 दिनों के अंदर बीडीओ से रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

आधार कार्ड संबंधी समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने 17 बीआरसी के फंक्शनल नहीं होने की स्थिति में 1 सप्ताह के भीतर इन्हें सक्रिय करने, पोस्ट ऑफिस में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को आधार बनाने की सुविधा सुनिश्चित करने और जिन व्यक्तियों का आधार 10 वर्ष से अद्यतन नहीं हुआ है, उनका आधार डेटा अपडेट कराने के निर्देश दिए।

आम नागरिकों को आधार जन जागरुकता अभियान से जोड़ने व विद्यालयों में 100% बच्चों के आधार निर्माण के लिए शिक्षा विभाग से समन्वय कर कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग; एलडीएम गुमला, डीपीएम (आधार), विभिन्न मोबाइल नेटवर्क के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *