
- विभिन्न श्रेणियों के तहत 162 पुरस्कार वितरित किए गए
रांची। इस्पात उद्योग में सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर संयुक्त समिति (जेसीएसएसआई) ने 25 जुलाई, 2025 को जेएससीए स्टेडियम में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। राष्ट्रीय स्तर पर जेसीएसएसआई एक द्विपक्षीय मंच है। इसमें सेल, आरआईएनएल, टाटा स्टील जमशेदपुर और मेरामंडली, जेएसडब्ल्यू स्टील, विजयनगर और डोलवी, आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील, हॉस्पेट स्टील लिमिटेड, नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड, भूषण पावर एंड स्टील कंपनी, एनएमडीसी आयरन एंड स्टील प्लांट आदि जैसी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की इस्पात कंपनियों से जुड़े 25 सदस्य संगठनों के प्रबंधन और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व है।
सेल सुरक्षा संगठन, रांची द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में उपाध्यक्ष (जेसीएसएसआई) सह ईडी (एसएसओ) सेल अनूप कुमार, सदस्य सचिव (जेसीएसएसआई) और सीजीएम (सुरक्षा), एसएसओ एस वशिष्ठ, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) गौतम भाटिया और ट्रेड यूनियन नेता विद्या सागर गिरि (एटक), बीएन चौबे (इंटक), केएस राव (बीएमएस), संजय वाधवकर (एचएमएस), पीके मुखर्जी (सीटू) शामिल थे।
स्वागत भाषण में अनूप कुमार ने सदस्य संगठनों से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने का आग्रह किया। एकजुट होकर काम करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने सुरक्षा-प्रथम मानसिकता विकसित करने के लिए अथक प्रयास करने का आह्वान किया, जो इतनी गहराई से समाहित हो कि कार्यबल का सबसे निचला स्तर भी असुरक्षित कार्य से इनकार करने में सक्षम महसूस करे।
श्री कुमार ने इस्पात उद्योग में सुरक्षित कार्य स्थितियों को सुनिश्चित करने और ‘शून्य हानि’ के अंतिम लक्ष्य की दिशा में सामूहिक रूप से प्रयास करने की साझा जिम्मेदारी दोहराई। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। यूनियन सदस्यों से सुरक्षा प्रक्रियाओं के कार्यान्वयन में निरंतर समर्थन देने का आग्रह किया, जो सुरक्षा प्रदर्शन को बेहतर बनाने में सहायक होगा।
ट्रेड यूनियन नेता बीएन चौबे, संजय वाधवकर, विद्या सागर गिरि, पीके मुखर्जी और केएस राव ने भी सुरक्षा मानकों को बेहतर बनाने की दिशा में अपने बहुमूल्य विचार रखे।
विजेता सदस्य संगठनों के बीच विभिन्न श्रेणियों के तहत 162 पुरस्कार (2023 के लिए 79 और 2024 के लिए 83) वितरित किए गए। वर्ष 2023 के लिए स्टील प्लांट में शून्य घातक दुर्घटना के लिए प्रतिष्ठित ‘इस्पात सुरक्षा पुरस्कार’ दुर्गापुर स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर, नीलाचल इस्पात निगम स्टील प्लांट और एनएमडीसी आयरन एंड स्टील प्लांट, नगरनार को मिला।
वर्ष 2024 के लिए, राउरकेला स्टील प्लांट; इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर; टाटा स्टील मेरामंडली; नीलांचल इस्पात निगम स्टील प्लांट; एनएमडीसी आयरन एंड स्टील प्लांट, नगरनार और जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड, विजयनगर ने पुरस्कार जीता।
समारोह का समापन महाप्रबंधक (सुरक्षा) एसएसओ संजय अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पुरस्कार समारोह के बाद समिति ने विस्तृत बैठक की जो कि कल तक जारी रहेगी। बैठक में सदस्य संगठनों द्वारा सुरक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK