
पटना। बुधवार (16 जुलाई 2025) को भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी पटना में दो अधिकारियों और 1 कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। तीनों को 2 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इनकी गिरफ़्तारी पटना हाईकोर्ट के पीछे की गली से की गई है। गिरफ्तार किये गये लोगों में आदित्य सौरभ जो 2021 बैच के आईआरएस के अधिकारी और सहायक आयुक्त हैं, मनीष कुमार मंकज जो कि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं और शुभम राज जो मल्टी टास्किंग स्टाफ हैं।
इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी से 3 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। सीबीआई ने इन तीनों को उस दौरान पकड़ा जब वे दो लाख की रिश्वत ले रहे थे।
सीबीआई को पहले ही आयकर अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। जिसकी शुरुआत में जांच की गई, जांच में सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई। घटना के बाद आयकर कार्यालय में हड़कंप मच गया।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj