
- हेलमेट, सीट बेल्ट, हिट एंड रन और गुड सेमेरिटन योजना की दी गई जानकारी
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय टंडवा में छात्रों के बीच रोड सेफ्टी काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी देना था।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा टीम के संजय बैठा और विनय रंजन तिवारी ने छात्रों को बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों का उपयोग अत्यंत आवश्यक है। इन उपायों से न केवल अपनी जान की सुरक्षा की जा सकती है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की भी जान बचाई जा सकती है।
सड़क सुरक्षा टीम ने छात्रों को यह भी बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। कार्यक्रम के दौरान हिट एंड रन मामले और गुड सेमेरिटन योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल को एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाता है, तो उसे पांच हजार रुपये तक की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
साथ ही अस्पताल में घायल व्यक्ति को पहुंचाने वाले व्यक्ति को चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित करने पर गुड सेमेरिटन योजना के अंतर्गत दो हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंधित पुस्तिका एवं पैंपलेट भी वितरित किए गए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK