एम्स का प्रथम दीक्षांत समारोह कल, राष्ट्र्पति मुख्‍य अतिथि

झारखंड
Spread the love

  • पाठ्‌यक्रम उतीर्ण कर इंटर्नशिप पूरा करने वाले को मिलेगी उपाधि
  • तीन उत्कृष्ट छात्रों को स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक दिया जाएगा

संजय यादव

देवघर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), देवघर का प्रथम दीक्षांत समारोह 31 जुलाई को होगा। समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्र्पति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू होगी। अध्यक्षता एम्स देवघर के अध्यक्ष प्रो.(डॉ.) एनके अरोड़ा करेंगे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में राज्यपाल संतोष गंगवार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, एम्स के निकाय सदस्य श्रीमती पायल बंसल, राजू सिंह, केपी सिन्हा, शिवकांत मिश्रा के साथ-साथ स्थानीय देवघर विधायक सुरेश पासवान, भूतपूर्व विधायक नारायण दास के अलावा सुश्री निवेदिता शुक्ला वर्मा, ले. जनरल अशोक जिंदल भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यकारी निदेशक सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि एम्स देवघर में एमबीबीएस-2019 बैच में 48 छात्र/छात्राएं एमबीबीएस पाठ्‌यक्रम उतीर्ण कर अपना इंटर्नशिप पूरा करने वाले को दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रदान की जाएगी।

वर्ष 2019 बैच के एमबीबीएस पाठ्‌यक्रम उतीर्ण तीन उत्कृष्ट छात्रों को क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक और एक छात्र को उत्कृष्ट उपस्थिति के लिए पदक के अलावा सभी 48 छात्र/छात्राओं को एमबीबीएस डिग्री की उपाधि प्रदान की जाएगी।

वर्तमान में एम्स में 2020 बैच में 62छात्र/छात्राएं एमबीबीएस उतीर्ण कर इंटर्नशिप कर रहे हैं, जबकि 2021 बैच में 100 छात्र/छात्राएं, 2022 में 125 छात्र/छात्राएं, 2023 में 124 छात्र/छात्राएं और 2024 में 125 छात्र/छात्राएं एमबीबीएस पाठ्‌यक्रम कर रहे हैं।

वहीं, बीएस.सी नर्सिंग पाठ्‌यक्रम के 2021 बैच में 59 छात्र/छात्राएं, 2022 में 36 छात्र/छात्राएं, 2023 को 57 छात्र/छात्राएं, 2024 को 58 छात्र/छात्राएं बीएससी नर्सिंग प्रतिष्ठा की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा संस्थान में एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम पाठ्‌यक्रम में 51 छात्र/छात्राएं और एमएससी नर्सिंग में 11 छात्र/छात्राएं व पारा मेडिकल में 6 छात्र/छात्राएं अध्ययनरत हैं।

पूरे भारतवर्ष में एम्स देवघर पहला संस्थान है, जो पब्लिक हेल्थ में स्नातक एवं परा स्नातक दो नए पाठ्‌यक्रम की शुरुआत अगस्त, 2025 से करने जा रही है। इसमें 10 सीटें उपलब्ध होंगी।

यह दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और अतिथियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनेगा। आयोजन की हर छोटी-बड़ी व्यवस्था को सुनियोजित रूप से पूरा करने की जिम्मेदारी के लिए एम्स देवघर प्रशासन ने विभिन्न कमेटि‍यों का निर्माण किया है। सभी आवश्यक प्रक्रियाएं, आयोजन स्थल, व्यवस्थाएं एवं अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

संकाय सदस्य, गैरसंकाय सदस्य एवं छात्रों के सामूहिक प्रयास से इस समारोह को भव्यता और गरिमा प्रदान करेगा। इस अवसर पर राष्ट्र्पति के साथ संस्थान के संकाय और एमबीबीएस 2019 बैच के उतीर्ण छात्र/छात्राओं के साथ ग्रुप फोटोग्राफी होगी।

मौके पर पीठाधीश्वर स्वामी सत्यसंगानंद, स्वामी सूर्य प्रकाश, स्वामी शंकरानांद सभी रिखिया आश्राम देवघर से, स्वामी आचार्य देव, सत्संग देवघर, पियूष जायसवाल,  डॉ. एमके सिंह, सहायक परीक्षा नियंत्रक, एम्स दिल्ली, डॉ. सुचित्रा संसमाल, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, आरओएचएफ, भुवनेश्वर, सुश्री अंजु बाला पुरुषोत्तम, एमडी एवं सीओई, एलआईसी पेंशन फंड लि., स्वामी दिव्यांशुधानंद, प्राचार्य, आरके मिशन, देवघर उपस्थित रहेंगे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *