
- बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
रांची। समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के संयुक्त तत्वावधान में कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में चल रहे दो दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप ड्रामा बड्स का समापन शनिवार को हो गया। समापन पर बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दो दिवसीय वर्कशॉप के समापन के मुख्य अतिथि कैंब्रियन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या प्रेमलता कुमारी, हॉट लिप्स के संचालक रंजन कुमार, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के निदेशक आकाश दीप, समाजसेविका पिया बर्मन थे।
इस दो दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप ड्रामा बड्स में एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के निदेशक सह अभिनेता आकाश दीप ने बच्चों को सिखाया कि एक अभिनेता कैसे अलग अलग भूमिका निभाता है। पात्र कैसे बनाता है। खुद को पात्र के अनुसार कैसे डालता है।
वर्कशॉप में अभिनेता कैसे अपनी आवाज में बदलाव करता है। एक बेहतर प्रदर्शन करने में कलाकार अपनी कल्पना शक्ति को कैसे इस्तेमाल करता है, ये भी सिखाया गया। बच्चों को अलग-अलग भावनाओं के साथ डायलॉग बोलना भी सिखाया गया।
इस अवसर पर स्कूल के को-ऑर्डिनेटर रौनक कुमार सिंह, मोनिका कुमारी, सतीश मिश्रा, संगीता ओझा, प्रवीण कुमार, बादल कुमार, आजाद पासवान आदि कई लोग उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK