
रांची। बड़ी खबर आई है। झारखंड में हुए 38 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में बुधवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने एक और गिरफ्तारी की है।
एसीबी ने कार्रवाई करते हुए अमित प्रभाकर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। अमित प्रभाकर सुमित फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है।
वित्तीय वर्ष 2022 -23 में सुमित फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा शराब दुकानों में मैन पावर सप्लाई की जा रही थी। शराब घोटाले मामले में अब तक एसीबी कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मालूम हो कि, शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत जांच कर रही एसीबी अब मुख्य आरोपित निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे समेत सभी आरोपियों पर 90 दिनों के भीतर चार्जशीट करेगी।
बताते चलें कि, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे को एसीबी ने 20 मई को गिरफ्तार किया था।
उनके साथ-साथ संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह भी गिरफ्तार हुए थे। गजेंद्र सिंह वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर हैं। वे हर दिन विभाग में भी जा रहे हैं, लेकिन अभी उन्हें कोई कार्य नहीं मिला है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK