
रांची। बीआईटी, मेसरा ने आईईईई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेन्स ऑन कम्युनिकेशन एंड स्मार्ट डिवाइसेज़ का शुभारंभ 25 जुलाई को हुआ। इसमें अकादमिक, उद्योग एवं शोध जगत से जाने-माने दिग्गज इस मंच पर एकजुट हुए।
कन्वेनर डॉ गजेन्द्र कांत मिश्रा ने स्वागत संबोधन देते हुए सम्मेलन के दृष्टिकोण एवं उद्देश्यों पर रोशनी डाली। जिडको मैनेजिंग डायरेक्टर वरूण रंजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उनके साथ आईआईटी खड़गपुर से प्रोफेसर सास्वत चक्रवर्ती अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
सम्मेलन के पहले दिन प्रोफेसर संजय कुमार ने ईसीई विभाग की क्षमता पर रोशनी डाली। बीआईटी मेसरा के वाईस चांसलर प्रोफेसर इंद्राणी मन्ना ने सत्र की अध्यक्षता की। अनुसंधान एवं इनोवेशन प्रणाली में संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया।
उद्घाटन सत्र के बाद प्रोफेसर सास्वत चक्रबर्ती ने आधुनिक कम्युनिकेशन सिस्टम और उभरती तकनीकों पर विचार रखे। आईआईटी पटना से प्रोफेसर प्रीतम कुमार ने स्मार्ट डिवाइसेज़ पर विचार प्रस्तुत किए। यूनिवर्सिटी और ईस्टर्न फिनलैंड से प्रोफसर शियाओ-ज़ी-गाओ ने वर्चुअल रूप से आईओटी ऐप्लीकेशन्स पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस सम्मेलन के दौरान पांच तकनीकी सत्रों का आयोजन हुआ। ऑनलाईन एवं ऑफलाईन मोड्स में 55 रीसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए, जहां कम्युनिकेशन सिस्टम, स्मार्ट डिवाइसेज़ एवं आईओटी से जुड़े आधुनिक विषयों को कवर किया गया।
पहले दिन का समापन जोश से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। माधवी ने मनमोहक गायन के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जान्ह्वी ने बनारस का प्रतिनिधित्व करते हुए आकर्षक कथक प्रस्तुति दी।
इसके अलावा देव भागलपुर से अनूठी धुनें लेकर मंच पर उतरे। अमन ने कार्यक्रम को अनूठा आकर्षण दिया। त्विशा ने भरतनाट्यम प्रस्तुति के साथ दर्शकों का मन मोह लिया। रांची से अदिति और अराध्या ने कथक की युगल प्रस्तुति देकर इस शाम को और भी भव्य बना दिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK