
- एक हजार से अधिक लोगों ने उठाया मेले का लाभ
- स्वच्छताकर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आज
रांची। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों और उद्देश्यों से आमजनों को अवगत कराने के लिए नामकुम स्थित आरसीएच परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में एनएचएम के 43 स्टॉल लगाये गये हैं। इसमें एलोपैथ, आयुर्वेद और होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति के माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य सलाह, जांच और निःशुल्क दवाइयां दी जा रही है। शिविर में एक्सरे, ईसीजी, बीपी, शुगर, मुख रोग, बहरापन, नेत्र जांच, सिकल सेल जैसे जांच भी किए जा रहे हैं। गुरूवार को मेले का तीसरा दिन था। यह मेला 28 जुलाई तक चलेगा।
लोग बना रहे हैं आभा कार्ड
आज के मेले में आयुष स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद पद्धति से 83, होमियोपेथ से 60, यूनानी से 35, योग से 33 लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श और नि:शुल्क औषधि प्राप्त की। वैक्टर जनित रोग स्वास्थ्य शिविर में 43 लोगों ने मलेरिया और डेंगू से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की और बचाव के तरीके जाने। 3 लोगों ने अपना मलेरिया टेस्ट कराया। 40 लोगों ने आयुष्मान और अबुवा स्वास्थ्य का कार्ड व 8 लोगों ने अपना आभा कार्ड बनवाया।
शिविर में 133 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करायी, 73 लोगों को चश्मे का वितरण किया गया और 20 लोगों को दवा उपलब्घ कराई गई। 62 लोगों ने एक्सरे कराकर टीबी की जांच कराई, जिसमें 2 लोगों में टीबी के लक्षण पाये गये। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के स्वास्थ्य शिविर में 200 लोगों ने अपने स्वास्थ्य जांच करायी। 30 वर्ष से अधिक आयु के 98 लोगों ने अपने शुगर और बीपी की जांच करायी। 60 वर्ष से अधिक आयु के 76 लोगों को चिकित्सकों ने ओपीडी के माध्यम से स्वास्थ्य सलाह और दवा दी।
160 लोगों के बीच निरोध, 58 माला एन, 42 छाया का वितरण किया गया। मेले में आनजन बढ़ चढकर हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने आम लोगों से मेले में अपना स्वास्थ्य जांच और परामर्श लेने का आग्रह किया है।
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
स्वास्थ्य मेले में क्विल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 70 से अधिक स्वास्थ्य सहियाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन परिवार नियोजन कोषांग की ओर से किया गया था। आरोग्य जागरुकता सप्ताह के अन्तर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 52 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें बच्चों का वजन, बीएमआई, कान, आँख, दाँत और एनीमिया जांच की गई। शिशु स्वास्थ्य कोषांग की ओर से बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।
स्वच्छता कर्मियों के लिए विशेष शिविर
नामकुम स्थित आरसीएच कैंपस में चल रहे स्वास्थ्य मेला में 25 जुलाई को स्वच्छता कर्मियों, सफाई कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ रंजीत प्रसाद ने रांची सिविल सर्जन और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है।
डॉ रंजीत प्रसाद ने बताया कि आउटरिच कैंप में ओपीडी सेवा, किट बेस्ड टेस्ट, बीपी टेस्ट, डायबीटीज टेस्ट, दवाओं का वितरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, काउंसिलिंग सर्विसेज इत्यादि की व्यवस्था होगी। यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क है।
जेन्डर बेस्ड वॉयलेंस पर कार्यशाला का आयोजन
आईपीएच सभागार में गुरुवार को पीसीपीएनडीटी और जेन्डर बेस्ड वॉयलेंस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ सिद्धार्थ सान्याल थे। कार्यक्रम में डॉ कमलेश, डॉ नसरीन जमाल पीसीपीएनडीटी की राज्य समन्वयक रफत फरजाना ने प्रशिणार्थियों को पीसीपीएनडीटी की कार्य योजना और कानूनी पहलुओं पर जानकारी दी।
कार्यक्रम में जेन्डर बेस्ड वॉयलेंस को रोकने और कारवाई से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सीएचओ, सहिया साथी, पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति के एनजीओ प्रतिनिधी ने हिस्सा लिया।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK