रूई में छुपाकर 1,020 पेटी बियर ले जाया जा रहा था बिहार, पुल‍िस ने ऐसे पकड़ा

झारखंड अपराध
Spread the love

  • ट्रक चालक और उसका सहयोगी गिरफ्तार
  • न्यायिक हिरासत में भेजा गया गुमला जेल

गणपतलाल चौरसिया

गुमला। जिला पुलिस को नशामुक्त अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना पर एक ट्रक बियर और केन बियर बरामद किया गया। ट्रक चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उक्‍त जानकारी पुलिस कप्तान हारिश बिन जमां ने 4 जुलाई को मीडिया को दी।

पुलिस कप्तान ने बताया कि 3 जुलाई, 2025 को मुझे एक गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में लोडकर काफी मात्रा में अवैध शराब (बियर-केन बियर) और बियर गुमला बाईपास से रांची जाने वाला है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गुमला सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया। इसमें पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी गुमला महेंद्र कुमार करमाली, पुअनि विनय कुमार महतो,  सअनि सुनील कुमार एवं गुमला सदर थाना के सशस्त्र बल को उक्त गुप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

उक्त छापामारी दल ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुग्गु वाईपास सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक ट्रक (नंबर-यूपी-25 सीटी 2916) गुमला बाईपास रोड से रांची की ओर आता दिखाई दिया। उसे रोकने का इशारा करने पर चालक ट्रक को तेज गति से रांची की ओर भगाने लगा। गुमला पुलिस ने गाड़ी से पीछा कर उक्त ट्रक को जबरन रोका।

उक्त ट्रक चालक और सहयोगी को ट्रक से नीचे उतारकर पूछताछ की गई। उक्त ट्रक चालक ने अपना नाम 21 वर्षीय अकबर खान (पिता-गुलाब खान, ग्राम धीरासर नेत्रद) और सहयोग 22 वर्षीय सरीफ खान (पिता-सुभान खान, ग्राम आलमसर दिनगढ, थाना धनउ, जिला बाड़मेर, राजस्थान) बताया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उक्त ट्रक में रूई लोड है। कागजात मांगने पर उन्होंने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया।

शक होने पर पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रूई के नीचे 1,020 पेटी बियर है। इसे छुपाकर बिहार ले जाने की बात बताई। ट्रक की विधिवत तलाशी लेने पर केन बियर की पेटी पाई गई। सभी पर केन बियर की बोतल पर ‘फॉर सेल इन पंजाब ओनली’  लिखा पाया गया। शराब की पेटी ज्यादा मात्रा में रहने और अंधेरा होने के कारण उक्त ट्रक चालक एवं उसके सहयोगी सहित उक्त ट्रक को गुमला सदर थाना लाया गया।

उक्त ट्रक से शराब की पेटी को उतार कर मिलान करने पर विभिन्‍न कंपनियों की 1,120 पेटी केन बियर बरामद किया गया। उक्त चालक और उसके सहयोगी से आवश्यक पूछताछ एवं कानूनी कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK