टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने कचरा न फैलाने के उपाय लागू करने का संकल्प लिया

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। विश्व पर्यावरण दिवस हर वर्ष 5 जून को मनाया जाने वाला सबसे बड़ा वार्षिक कार्यक्रम है, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए सकारात्मक कदम उठाने के लिए समर्पित है। टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने अपने मुख्य उद्देश्य को प्राप्त करने और पृथ्वी की रक्षा के आह्वान को आगे बढ़ाने के लिए ज़ू परिसर में सख्त एंटी-लिटरिंग (कचरा न फैलाने) उपाय लागू करने का संकल्प लिया है। अब समय आ गया है कि हम विशेष रूप से छात्र समुदाय को इस दिशा में शिक्षित करें, ताकि जैव विविधता के संरक्षण के महत्व के प्रति जागरुकता बढ़ाई जा सके।

इस अवसर पर टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने “आर्ट इन नेचर” नामक एक ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता इस वर्ष की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं” पर आधारित थी। प्रतियोगिता को दो समूहों में बांटा गया था: ग्रुप-A के लिए उपविषय था – “कम करें, पुन: उपयोग करें, पुनर्चक्रण करें – एक प्लास्टिक मुक्त भविष्य बनाएं”

ग्रुप-B के लिए उपविषय “प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं – विकल्प ही समाधान हैं” था।

धालभूम की एसडीएम श्रीमती शताब्दी मजूमदार  पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि रहीं। “आर्ट इन नेचर” प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कृष्ण शरण महतो, वरिष्ठ कला शिक्षक, जमशेदपुर स्कूल ऑफ आर्ट्स थे।

डॉ. एम. पालित, उप निदेशक एवं प्रभारी अधिकारी और डॉ. एस.के. महतो, क्यूरेटर, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने क्रमशः स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। पूरे कार्यक्रम का समन्वयन और संचालन डॉ. सीमा रानी, जीवविज्ञानी एवं शिक्षा अधिकारी, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क द्वारा किया गया। इसमें शहर के कला शिक्षकों सोमनाथ चौधरी और उज्ज्वल सहित जूलॉजिकल पार्क कर्मियों की भी सक्रिय भागीदारी रही।

विजेताओं  के नाम

पुरस्कार प्रतिभागियों के नाम
Group-A
Istदिव्या सामंत
IIndपी. सौम्या
IIIrdश्रींखर दत्ता
Group-B
Istअदीबा रहमान
IIndखुशबू महतो
IIIrdसुभोजीत मंडल

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK