राशन कार्ड धारक घर बैठे करा सकेंगे निःशुल्क ई-केवाईसी

अन्य राज्य देश
Spread the love

  • ई-केवाईसी के साथ मोबाइल अपडेशन की सुविधा भी दे रहा डाक विभाग – कृष्ण कुमार यादव

अहमदाबाद। राशन कार्ड धारकों के लिए सब्सिडी वाले खाद्यान्न के लिए उनकी निरंतर पात्रता सुनिश्चित करने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य की है। इसके तहत सभी राशन कार्ड धारकों को राशन प्राप्त करने के लिए 30 जून 2025 तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। गुजरात सरकार की यह पहल राज्य में खाद्यान्न वितरण को पारदर्शी एवं सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। अब इसमें डाक विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है।

उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारतीय डाक विभाग और फूड एवं सिविल सप्लाई विभाग, गुजरात सरकार के बीच हुए एक महत्वपूर्ण समझौते के तहत डाक विभाग घर बैठे राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी की सुविधा बिना किसी शुल्क के प्रदान कर रहा हैं। अब तक डाक विभाग द्वारा दो लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों का घर बैठे ई-केवाईसी पूरा किया जा चुका है। इस योजना का लाभ विशेष रूप से एनएफएसए राशन कार्ड धारकों को मिलेगा।

यह सेवा गुजरात राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थित 8,800 से ज्यादा डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। सभी राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण करने के‍ लिए डाककर्मी लाभार्थियों के घर जाकर उनको सेवा प्रदान कर रहे हैं। साथ ही, जिला पूर्ति अधिकारी के साथ समन्वय कर राशन की दुकानों और सामुदायिक कैंप में भी ई-केवाईसी की सेवा दे रहे हैं।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से घर बैठे आधार में मोबाईल नंबर अपडेशन की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है। अगर किसी राशन कार्ड धारक के आधार में मोबाईल नंबर अपडेट नहीं है तो डाक विभाग आधार सेवा के तहत पहले उनका मोबाईल नंबर अपडेट करेगा। बाद में उस राशन कार्ड धारक का ई-केवाईसी करेगा।

किसी कारणवश फील्ड में डाककर्मियों से संपर्क नहीं हो पाता तो इस सेवा का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड धारक अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क कर सकते हैं। यह पहल डिजिटल इंडिया और सुलभ प्रशासन की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, बीमार व्यक्तियों और महिलाओं  को तकनीक के माध्यम से उनके घर पर सहज और गरिमापूर्ण सेवा प्राप्त होगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK