ढाबा, लाइन होटल, ईंट भट्ठा, गैरेज, वाशिंग सेंटर में होगी छापेमारी

झारखंड
Spread the love

  • बाल श्रम उन्मूलन को लेकर डीसी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की हुई बैठक

पलामू। श्रम उन्मूलन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक एतवारी महतो से विगत वर्षों में श्रम उन्मूलन को लेकर किये गये कार्यो की जानकारी ली। उपायुक्त ने जून में होने वाले छापेमारी को औचक रूप से किये जाने को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान ढाबा, लाइन होटल, ईंट भट्ठा, गैरेज, वाशिंग सेंटर आदि में छापेमारी चलाने का निर्देश दिया।

उपायुक्‍त ने कहा कि विमुक्त बाल श्रमिकों को सीडब्लूसी के समझ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जो नियोजक अपने प्रतिष्ठान में 14 वर्ष के कम उम्र के बाल श्रमिक को नियोजित करते है, उनके विरूद्ध बाल एवं अल्प व्यस्क श्रमिक (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए 20,000-20,000 रुपये प्रति बाल श्रमिक जुर्माना के रूप वसूली की जाय। विमुक्त बाल श्रमिक की ट्रैकिंग और पुर्नवासन के लिये मानक कार्य पद्धति के अनुसार कार्य किये जाने का निदेश दिया।

इस दौरान एसपी रीष्मा रमेशन ने बच्चों के नामांकन के दौरान बच्चों की बौद्धिक क्षमता के अनुरूप संबंधित कक्षा में नामांकन करने से संबंधित विषय को रेखांकित किया। बाल श्रम को लेकर जिन नियोजकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज है, उन सभी को भी जल्द से जल्द निष्पादन करने को लेकर उपायुक्त ने संबंधितों को निर्देशित किया।

उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ऐसों सभी चिन्हित बच्चों के लिये विशेष रूप से शिक्षा प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। बाल श्रमिक से मुक्त हुए बच्चों का 15 दिनों के भीतर उनके अद्यतन स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। इसी तरह उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम को बाल श्रम उन्मूलन विषय पर रिल्स वे अन्य माध्यमों से समाज को जागरूक करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने आमजनों से भी जिले को बाल श्रम से मुक्त करने को लेकर सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि आपको होटलों, ढाबों, ईंट भट्टों या अन्य स्थानों पर कहीं भी कोई बाल श्रम उन्मूलन होता दिखे तो डीसी पलामू के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सूचना दे सकते हैं। साथ ही, पलामू के चाइल्ड  हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं राज्य हेल्पलाइन नंबर 18003456526  पर भी सूचना दी जा सकती है।

बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि, श्रम अधीक्षक एतवारी महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश, प्रभारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य समेत अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK