आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू के सभागार में 11वीं कक्षा के साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों संकायों में नवनामांकित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा में विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और जेई मैंस में सफल छात्र शिशुपाल उरांव को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, एडीपीओ विनय कच्छप, फील्ड मैनेजर आकाश कुमार द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीईओ ने कहा कि बच्चे उम्मीद के साथ विद्यालय आए। शिक्षक अपना शत प्रतिशत प्रयास करे। बच्चे भी मेहनत करें। तब ही विद्यालय वास्तव में उत्कृष होगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि समय का सदुपयोग और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है।
शुभांगी सिंह और 12वीं आर्ट्स की छात्रा के द्वारा मनमोहक नृत्य एवं 12वीं विज्ञान की छात्रा चांदनी कुमारी व उसके ग्रुप के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन 12वीं आर्ट्स की छात्रा दिशा भट्ट ने किया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधक सतीश कुमार सिंह, विद्यालय के प्राचार्य निश्चल मिंज, पूर्व प्राचार्य अनीता कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा भी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK