विश्व पर्यावरण दिवस पर सीसीएल मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

झारखंड
Spread the love

  • सीसीएल हर स्तर पर हरित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध : सीएमडी

रांची। विश्व पर्यावरण दिवस पर सीसीएल मुख्यालय के गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर स्थित संगम सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। 

सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने सभागार में उपस्थित सभी को “पर्यावरण प्रतीज्ञा” दिलाई। इसके बाद सीआईएल चेयरमैन पी.एम. प्रसाद द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर सीसीएल कर्मियों के लिए दी गई विशेष संदेश को पढ़ा गया।

मुख्य अतिथि सीएमडी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी सामूहिक जवाबदेही है। सीसीएल हर स्तर पर हरित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदूषण कम करने के लिए सीसीएल के द्वारा उठाए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी ने बताया कि सीसीएल द्वारा अब तक 1 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। वृहद पैमाने पर वनीकरण और पौधरोपण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ‘मिशन ग्रीन कोल रीजन’ और “डस्ट सप्रेशन सिस्टम” जैसे अभियान जल और वायु की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में कारगर सिद्ध हो रहे हैं।

मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा कि छोटी-छोटी आदतें, जैसे बिजली-पानी की बचत, पर्यावरण संरक्षण में बड़ा बदलाव ला सकती हैं। उन्होंने बच्चों में पर्यावरण के प्रति व्यवहारिक शिक्षा की जरूरत को रेखांकित किया।

वार्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन

इस अवसर पर सीसीएल की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया। इसमें वर्षभर की प्रमुख उपलब्धियों एवं कर्मचारियों की रचनात्मकता को दर्शाया गया है। यह पत्रिका “पर्यावरण विभाग” द्वारा प्रकाशित की गई है।

“एक पेड़ मां के नाम” की शुरुआत

वहीं, अंत में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम की शुरुआत सीएमडी सिंह, निदेशक (तकनीकी/संचालन), मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा पौधरोपण कर किया गया। यह अभियान मातृत्व सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का सुंदर समन्वय है। इसके तहत सीसीएल मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रों में हजारों पेड़ों का वितरण और रोपण किया गया।

‎मंच संचालन महाप्रबंधक (पर्यावरण) संगीता और धन्यवाद महाप्रबंधक (पर्यावरण) राज कुमार ने दिया। कार्यक्रम की सफलता में पर्यावरण विभाग और अन्य विभागों का विशेष योगदान रहा।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK