रांची रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

झारखंड अपराध
Spread the love

रांची। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम ऑपरेशन ‘सतर्क’ के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेन संख्या-15027 एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर पहुंची, तब आरपीएफ टीम ने कोच नंबर B2 में बैठे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका।

पूछताछ और जांच के दौरान उसके पिठ्ठू बैग से 13 शराब की बोतलें बरामद हुईं। इसका बाजार मूल्य 11,670 रुपये आंका गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार (वर्ष-36 वर्ष, पिता-रामपबोध सिंह, निवासी महेन्द्रपुर, थाना-नयागांव, जिला-बेगूसराय, बिहार) बताया।

वह उक्त शराब को ओडिशा के जगदलपुर से खरीदकर बिहार के बरौनी ले जा रहा था, जहां उसे अधिक कीमत पर बेचने की योजना थी। अतः एसएसआई अनिल कुमार द्वारा विधिक प्रक्रिया के तहत मौके पर ही शराब जब्त की गई। आरोपी को गिरफ़्तार कर आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सोहन लाल, एएसआई अनिल कुमार, स्टाफ आर. सिंह, डीके जीतारवाल, प्रदीप कुमार एवं हेमंत शामिल थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK