अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की पहचान के निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • पीसी एंड पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

गणपतलाल चौरस‍िया

गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में पीसी एंड पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक 20 जून को आयोजित की गई। बैठक में समिति के पुनर्गठन एवं निरीक्षण और अनुश्रवण समिति के कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों को चिह्नित कर रिपोर्ट करें।

बैठक के दौरान निदा अल्ट्रासाउंड (थाना रोड, सिसई) और जागृति अल्ट्रासाउंड (बाजार टांड, सिसई) में पूर्व में सोनोग्राफर चिकित्सक की अनुपलब्धता के कारण अस्थायी रूप से सेवा बंद रखने का निर्देश दिया गया था। अब चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित होने पर, समिति के पुनर्गठन उपरांत इन केंद्रों को पुनः संचालन की अनुमति प्रदान की गई।

बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, स्वयं सहायता महिला समिति की संचालिका सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK