जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

झारखंड खेल
Spread the love

  • उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने किया उद्घाटन

गणपतलाल चौरसिया

गुमला। जिला मुख्यालय स्थित संत इग्नासियस उच्च विद्यालय के स्टेडियम में जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ 24 जून को हुआ। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने दीप प्रज्वलन कर औपचारिक रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तो  भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा बैंड की मधुर धुन पर अंडर-17 बालक वर्ग की 12 प्रखंड स्तरीय टीमों ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत कर आयोजन को भव्यता प्रदान की।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में उपायुक्त ने खिलाड़ियों को समय की प्रतिबद्धता, अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं और युवाओं में खेल के प्रति जागरुकता को सकारात्मक दिशा देने की बात कही।

इसके पश्चात उपायुक्त ने सभी टीमों से परिचय प्राप्त किया। गुब्बारे उड़ाकर और फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। उद्घाटन के उपरांत प्रतियोगिता का पहला मैच अल्बर्ट एक्का जारी और कामडारा प्रखंड के बीच खेला गया।

ज्ञात हो कि सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत जिले के सभी प्रखंडों में अंडर-15 बालक तथा अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग के लिए चयन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 से 26 जून तक चलेगी। इसमें विजेता टीम जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेगी।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी  कविता खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां सहित जिले के सभी एडीपीओ, एपीओ, बीईओ, बीपीओ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK