
- उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की
गनपत लाल चौरसिया
गुमला। उपायुक्त गुमला प्रेरणा दीक्षित ने जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षा 4 जून को की। इसमें महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बैठक के दौरान उपायुक्त गुमला ने पोषण ट्रैकर ऐप में पंजीकृत एवं आधार सत्यापित लाभुकों की संख्या, वजन माप, गृह भ्रमण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कुपोषण उपचार, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सेविका, सहायिका की रिक्तियों, आंगनवाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचना एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका से कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें,तभी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
उपयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने पोषण ट्रैकर ऐप में डेटा को अद्यतन करने का निर्देश दिया। साथ ही सैम-मैम बच्चों की डेटा को भी अद्यतन करने की बात कही। उन्होंने सभी सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिका को विशेष निर्देश दिया कि सैम- मैम बच्चों का विशेष ध्यान दिया जाए, केवल वजन माप कर बच्चों को चिन्हित नहीं करें।
उपायुक्त ने कहा कि इन बच्चों को उचित पोषाहार प्रदान करें। इससे इनकी स्थिति में सुधार हो। साथ ही, बच्चों के माता पिता को जागरूक करें कि वह अपने बच्चों को उचित पोषाहार दें। इसके साथ ही गृह भ्रमण को लेकर सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा उपायुक्त ने मातृत्व वंदना योजना जैसी योजनाओं के प्रति महिलाओं को जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी सीडीपीओ को लक्ष्य निर्धारित कर मातृत्व वंदना योजना के सभी पात्र लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया।
सेविका-सहायिका के चयन की प्रक्रिया को एक माह के अंदर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के मरम्मत, नवीनीकरण, शौचालय, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड की सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी भी बैठक में उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK