मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में स्वच्छता एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

झारखंड
Spread the love

गुमला। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने स्वच्छता एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन 5 जून को किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के सारे स्वयंसेवकों और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

स्वच्छता अभियान के दौरान महाविद्यालय प्रांगण, महिला एवं पुरुष छात्रावास, अतिथिगृह, विभिन्न क्वार्टरों तथा मुख्य द्वार के आसपास झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई। साथ ही, प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर पर्यावरण के अनुकूल ढंग से बड़े बोरे में भरकर कचरा पेटी में डाला गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के पश्चात महाविद्यालय परिसर एवं महिला छात्रावास के निकट पौधरोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। यह पूरा आयोजन महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता डॉ. ए. के. सिंह एवं प्रभारी सह-अधिष्ठाता डॉ. प्रवीण कुमार के मार्गदर्शन में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओम प्रवेश कुमार रवि के संयोजन में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. तसोक लेया, डॉ. अशरफ मलिक एवं आनंद वैष्णव और संजय नाथ पाठक सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों को इसके प्रति सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK