सैंटेविटा अस्पताल में रमेश लाल वर्मा की स्मृति में चैरिटी इवेंट आयोजित

झारखंड
Spread the love

राची। सैंटेविटा अस्पताल में एक विशेष चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन 18 जून 2025 को किया गया, जो स्वर्गीय श्री रमेश लाल वर्मा की पुण्य स्मृति को समर्पित था। यह आयोजन अस्पताल की कार्यकारी निदेशक श्रीमती रेशमा साहू द्वारा उनके स्वर्गीय पिता की याद में आयोजित किया गया।

इस चैरिटी कार्यक्रम के अंतर्गत सैंटेविटा अस्पताल के कर्मचारियों के बच्चों को स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स, लंच बॉक्स, पानी की बोतलें एवं शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। इसके अतिरिक्त बच्चों को मनोरंजक खेल सामग्री जैसे शतरंज और लूडो भी उपहार स्वरूप दी गई, ताकि उनका झुकाव मोबाइल गेम्स से हटकर रचनात्मक और मानसिक विकास की ओर हो।

श्रीमती रेशमा साहू इस अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम मेरे पिताजी के समाज सेवा के सपनों को साकार करने की दिशा में एक विनम्र प्रयास है। बच्चों की मुस्कान और उनके अभिभावकों की संतुष्टि से जो आत्मिक सुख मिलता है, वही इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

कार्यक्रम में कर्मचारियों और उनके बच्चों सहित अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों, नर्सों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया। उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्व पर प्रेरणादायक बातें बताई।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK