बिशुनपुरा प्रमुख ने मनरेगा जेई को सभी पंचायतों का प्रभार देने की मांग की

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा)। जिले के बिशुनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने मंगलवार को बीडीओ राजेश कुमार को एक पत्र सौंपा है। इसमें प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा योजनाओं की निगरानी व क्रियान्वयन के लिए कनीय अभियंता को जिम्मेदारी सौंपने की मांग की गई है।

पत्र में प्रमुख दीपा कुमारी ने उल्लेख किया है कि उप विकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वय पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र (संख्‍या-1428, दिनांक 15 दिसंबर 2023) में यह स्पष्ट किया गया है कि जब मनरेगा कनीय अभियंता प्रखंड में उपलब्ध हैं, तब 15वें वित्त के जेई द्वारा मनरेगा के कार्यों का निष्पादन नियमों के विरुद्ध है।

प्रमुख ने बीडीओ से आग्रह किया है कि उक्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए तीन दिनों के भीतर मनरेगा कनीय अभियंता को सभी पंचायतों का प्रभार सौंपा जाए, ताकि योजनाओं का संचालन पारदर्शिता एवं नियमों के अनुरूप सुनिश्चित हो सके।

इस पत्र के माध्यम से प्रमुख ने मनरेगा कार्यों में व्याप्त अनियमितताओं पर भी सवाल खड़े किए हैं। योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित करने की दिशा में ठोस पहल की मांग की है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK